अनेक शब्दों के लिए एक शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


अनेक शब्दों के लिए एक शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(101) 'जिस पर हमला न किया गया हो' इस वाक्यांश के लिए एक शब्द हैं?
(A) आक्रान्ता
(B) आक्रामक
(C) अयोध्या
(D) अनाक्रान्त
उत्तर- (D)

(102) 'जो बहुत मंद गति से कार्य करता हों' उसके लिए एक शब्द है :
(A) मंथर
(B) दीर्घसूची
(C) सत्वर
(D) मंदक्रान्ता
उत्तर- (A)

(103) 'उचित-अनुचित' का ज्ञान रखने वाला वाक्यांश के लिए सही शब्द हैं?
(A) विवेकी
(B) ज्ञानी
(C) चतुर
(D) दूरदर्शी
उत्तर- (A)

(104) 'जो अपने कर्त्तव्य का निश्चय न कर सके' इस वाक्य को एक शब्द में कह सकते हैं?
(A) द्वन्द्वग्रस्त
(B) भ्रमित
(C) किंकर्त्तव्यविमूढ़
(D) द्विविधाग्रस्त
उत्तर- (C)

(105) 'अनेक युगों से चले आने वाले' वाक्यांश के लिए एक उपर्युक्त शब्द होगा?
(A) समीचीन
(B) प्राचीन
(C) कालान्तर
(D) सनातन
उत्तर- (D)

(106) 'ऐसा कवि जो तत्काल रचना करता हो' उस के लिए एक सही शब्द होगा?
(A) कविराज
(B) आशुकवि
(C) महाकवि
(D) कवीश
उत्तर- (B)

(107) वह भाई जो अन्य माता से उत्पन्न हुआ हो, कहलाता हैं?
(A) अन्योदर
(B) दूरस्थ
(C) औरस
(D) सहोदर
उत्तर- (A)

(108) 'आजानुबाहु' शब्द निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए सही है:
(A) जिसकी भुजाएँ छोटी हों
(B) जिसकी भुजाएँ लम्बी हों
(C) जिसकी भुजाएँ घुटनों तक लम्बी हों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (C)

(109) 'गतानुगतिक' शब्द का सही अर्थ हैं?
(A) प्राचीन आदर्श के अनुसार चलने वाला
(B) पीछे चलने वाला
(C) अनुसरण करने वाला
(D) गत को नहीं मानने वाला
उत्तर- (A)

(110) जिसे किसी से लगाव न हो?
(A) नश्वर
(B) लिप्सु
(C) निर्लिप्त
(D) अलगाववादी
उत्तर- (C)

(111) सबके समानधिकार पर विश्वास-
(A) अधिकारी
(B) समाजवाद
(C) प्रगतिवाद
(D) अधिकारवाद
उत्तर- (B)

(112) 'जिसका मन व ध्यान दूसरी तरफ हों' के लिए एक शब्द होगा-
(A) मनन
(B) बेध्यान
(C) मनवा
(D) अन्यमनस्क
उत्तर- (D)

(113) 'जिसकी मति झट से सोचने वाली हो' के लिए एक शब्द होगा-
(A) कुशाग्र बुद्धि
(B) प्रत्युत्पन्नमति
(C) द्रुतगामी
(D) दूरदर्शी
उत्तर- (B)

(114) 'जो किसी बात या उक्ति को तुरंत सोच लें' के लिए एक शब्द होगा-
(A) प्रतिभाशाली
(B) कुशाग्रबुद्धि
(C) प्रत्युत्पन्नमति
(D) बुद्धिमान
उत्तर- (C)

(115) 'मदिरा पीने का प्याला' के लिए एक शब्द हैं?
(A) चश्म
(B) चशक
(C) चश्क
(D) चषक
उत्तर- (D)

(116) 'सवाल-जवाब', 'बहस-हुज्जत' या 'दिए गए उत्तर पर उत्तर' के लिए एक शब्द हैं?
(A) उत्तरापेक्षी
(B) उतरण
(C) प्रत्युत्तर
(D) उत्तरोत्तर
उत्तर- (C)

(117) 'वह कन्या जिसके साथ विवाह का वचन दिया गया है'- के लिए एक शब्द हैं?
(A) वाग्दत्ता
(B) वाग्दान
(C) वाग्बद्ध
(D) वाग्विदग्ध
उत्तर- (A)

(118) 'ऐसी जीविका जिसका कुछ ठीक-ठिकाना न हों' के लिए शब्द हैं?
(A) आकाश कुसुम
(B) आकाशवृत्ति
(C) आकाश सलिल
(D) आकाशफल
उत्तर- (B)

(119) मरणासन्न अवस्था वाला के लिए एक शब्द हैं?
(A) मैमर्त्य
(B) मुमूर्षु
(C) मृतगामी
(D) निर्विकारी
उत्तर- (B)

(120) जिसे अपनी जगह से अलग कर दिया गया हो, के लिए एक शब्द हैं?
(A) विस्थापित
(B) अवस्थापित
(C) संस्थापित
(D) संस्थाजित
उत्तर- (A)